नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि भारत सरकार विदेशी सहायता मिलने के बाद जिस तरह खुद को शाबासी दे रही है, वो निराशाजनक है।
जबलपुर- नकली रेमडेसिवीर मामले में सिटी अस्पताल के संचालक सहित 3 पर मामला दर्ज
राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ‘विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार बार छाती ठोंकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता तो ये नौबत न आती।’ बता दें कि कांग्रेस ने पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार से मांग की थी कि विभिन्न देशों से भारत को मिली राहत सामग्री की जानकारी सार्वजनिक की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। भारत में कोरोना के भयावह हालात को देखते हुए कई देशों ने राहत और सहायता भेजी है और इसी मुद्दे को उठाते हुए अब राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है।
विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है।
अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2021