मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। महाराष्ट्र में चली सियासी उठापटक के बाद आज शक्ति परिक्षण से गुजर रही एकनाथ सरकार ने इस कड़ी में पहली बाजी मार ली है। महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गए हैं। उन्होंने एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार राजन साल्वी को मात दी। विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे, जबकि राहुल नार्वेकर को अब तक 164 वोट मिल चुके हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर निर्वाचित होने के बाद राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य वरिष्ठ नेता आसन तक लेकर गए। राहुल नार्वेकर ने स्पीकर का आसन संभाल लिया है।
ये भी पढ़े … लापरवाही पर बड़ा एक्शन, BLO-रोजगार सहायक सहित 9 निलंबित, 1 बर्खास्त, 25 को नोटिस जारी
बता दें, राहुल नार्वेकर 2014 से पहले शिवसेना में थे, लेकिन टिकट विवाद को लेकर उन्होंने शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हो गए। 2014 में उन्होंने मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। फिर उन्होंने एनसीपी को भी छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। 2016 में नार्वेकर राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद पहुंचे। वहीं 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कोलोबा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी।