Rajasthan Weather, IMD Rajasthan Weather : राजस्थान में अगले 48 घंटे में तेज आंधी का और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। गुरुवार शाम से गुजरात के जखौकोर्ट से टकराने के बाद तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ने की सम्भावना है। इस समय हवा की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी हुई है। वहीं यह रफ्तार बढ़कर 150 किलोमीटर होने का पूर्वानुमान जताया गया है। राजस्थान पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। इसके बाद यह तूफान लैंडफॉल करने के बाद राजस्थान और बिहार की तरफ मुड़ जाएगा।
राजस्थान के 12 जिले में चक्रवात का असर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 12 जिले में चक्रवात Biparjoy का असर देखने को मिलेगा। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर संभाग सहित उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 15 और 16 जून को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को बहुत ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को अजमेर संभाग सहित भीलवाड़ा और टोंक में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
16-17 जून को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी
देर शाम चक्रवाती तूफान के गुजरात के समुद्री तट से टकराने के बाद इसके खंड होकर अलग-अलग राज्यों में पहुंचने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। तूफान का असर राजस्थान में गुरुवार से ही दिखने लगेगा। 16-17 जून को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कई इलाके में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी
जोधपुर जालौर बाड़मेर पाली और नागौर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया जबकि जयपुर उदयपुर बीकानेर अजमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई। तेज रफ्तार हवा चलेगी 65 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हालांकि चक्रवाती तूफान की वजह से मानसून में देरी देखने को मिल सकती है। वहीं राजस्थान में मानसून की दस्तक जुलाई महीने में देखी जा सकती है। इसी बीच बारिश तूफान और मेघ गर्जन से बचाव के लिए कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।