Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान का मौसम एकदम से बदल गया है। अगले 2 दिन 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश आंधी की संभावना जताई गई है।इस दौरान बादल छाने, ठंडी हवा का भी चलने का अनुमान है।2 मार्च से आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
आज पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इसके असर से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। 1 मार्च को जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
- राज्य में कही कही हल्की वर्षा दर्ज की गई ।
- सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली में 35.0 सेल्सियस दर्ज किया गया।
- निम्नतम न्यूनतम तापमान अंता बारा (AWS) में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
- राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 037 से 098 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।
Weather Report