Rajasthan Weather, IMD Rajasthan Weather : राजस्थान के कई इलाके में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अरब सागर में उठे चक्रवात का असर राजस्थान के इलाकों पर पड़ेगा। गुजरात में दस्तक देने के बाद चक्रवाद Biparjoy राजस्थान की तरफ मुड़ गया है। वहीं शनिवार से लेकर बुधवार तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 30 से अधिक जिले में भारी बारिश से सहितचमक आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
22 मिलीमीटर तक बारिश का दौर जारी
राजस्थान में रविवार को भारी बारिश देखने को मिलेगी। दरअसल इससे पहले शनिवार को बाड़मेर, माउंट आबू, जालौर, चूरू, पिंडवाड़ा में 136 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। गोगुंदा और गिरवा में 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा सिरोही, कुंभलगढ़, नागौर में 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। अधिकारियों के मुताबिक चक्रवात के प्रभाव से कई जिलों में अभी 22 मिलीमीटर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
7 जिलों और एक संभाग में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जिलों और एक संभाग में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। सिरोही, बाड़मेर, जालौर, पाली में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, सीकर, नागौर, उदयपुर, अजमेर में अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
कई हिस्से में बारिश की गतिविधि शनिवार तक जारी रहने वाली है। न्यूनतम तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। छह जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश के कारण बाड़मेर, सिरोही और जालौर में बाढ़ के हालात बने हुए हैं।
6 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी
18 जून को राजस्थान के 6 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं इसके 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की भी चेतावनी जारी की गई है। जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर, चित्तौड़गढ़,, टोंक, कोटा, बूंदी में येलो अलर्ट जारी किया गया।