नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आयुर्वेद और एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बीच छिड़ी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों तरफ से ही एक दूसरे को चुनौती देने का सिलसिला जारी है। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बयान जरूर वापस ले लिया लेकिन ऐसा लगता है कि बाबा रामदेव (Baba Ramdev) आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। अब उन्होंने आमिर खान (Amir Khan) का एक वीडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है और लिखा है कि हिम्मत है तो आमिर खान (Amir Khan) के खिलाफ मोर्चा खोलो।
एलोपैथी को दिए बयान के बाद एलोपैथी चिकित्सकों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के निशाने पर आये बाबा रामदेव (Baba Ramdev) चुप रहने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे। अब उन्होंने फिल्म अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) के स्टार प्लस (Star Plus)चैनल पर प्रसारित हुए कार्यक्रम “सत्यमेव जयते” का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और ट्वीट किया है कि इन मेडिकल माफिया में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें ।
ये भी पढ़ें – मुश्किल में कमलनाथ, SIT ने मांगी हनीट्रैप मामले की पेनड्राइव! इस दिन तक का दिया समय
वीडियो में आमिर खान (Amir Khan) जिस व्यक्ति से चर्चा कर रहें है वो जेनेरिक दवा और ब्रांडेड कंपनी की दवा के बीच के भारी अंतर को बता रहे हैं। साथ ही ये बता रहे हैं कि कैसे दवाइयों और कंपनियों की ब्रांडिंग की जाती है।
इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें-
वीडियो साभार-स्टार प्लस pic.twitter.com/ZpNT8CSohD
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 29, 2021
बहरहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन के पत्र के बाद बाबा रामदेव ने एलोपैथी के बारे में दिए अपने बयान को तो वापस ले लिया लेकिन बयान देना बंद नहीं किया हैं उधर एलोपैथी डॉक्टर्स और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और एलोपैथी डॉक्टर्स की अन्य संस्थाएं बाबा रामदेव के खिलाफ लगातार क़ानूनी नोटिस भेजकर लड़ाई जारी रखने के मूड में दिखाई दे रहे है। अब देखना ये होगा कि आयुर्वेद और एलोपैथ के बीच छिड़ी जंग कब शांत होती है।