School Winter Holiday 2025 : उत्तर प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते गोरखपुर और अयोध्या में एक बार फिर छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई है।गोरखपुर डीएम कृष्णा करूणेश ने कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सहित निजी विद्यालयों में 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। वही 9वीं से 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक संचालित होेंगे।
अयोध्या जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कक्षा 5 तक के सभी विद्यालय 25 जनवरी 2025 तक बंद रहने का आदेश दिया है। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल के समय को बदलते हुए 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया है। यह आदेश सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के विद्यालयों के लिए है।
बिहार के इन जिलों में बढ़ी छुट्टियां
- पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है।वही 9वीं से 12वीं की क्लास सुबह 9 से 3:30 तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है।बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
- गोपालगंज जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने भी नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। अन्य कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी। सीतामढ़ी, भागलपुर, पूर्णिया, मोतिहारी डीएम ने 23 जनवरी तक नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर में फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जम्मू और कश्मीर में क्लास 5 तक के सभी स्कूल 10 दिसंबर 2024 से बंद है और 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। क्लास 6 से 12वीं तक के स्कूलों में 16 दिसंबर 2024 से बंद है और 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे, ऐसे में अब मार्च में ही स्कूल खुलेंगे।
फरवरी में कब कब स्कूलों में रहेगी छुट्टियां
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस।
- 2 फरवरी को बसंत पंचमी ।
- 19 फरवरी को शिवाजी जयंती।
- 24 फरवरी को गुरु रविदास के जन्मदिन ।
- 26 फरवरी को महाशिवरात्रि।