लालू प्रसाद यादव के करीबी आरजेडी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार के सासाराम जिले में रविवार को राजद नेता विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, करगहार थाना क्षेत्र में बाइक सवार शूटर्स ने उन्हें गोली मारी। ताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण उनकी हत्या हुई है। बता दें, विजेंद्र यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी के करीबी थे। वह करघर के मुखिया रह चुके है वर्तमान में पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) अध्यक्ष थे।

परिजनों ने बताया कि विजेंद्र आज सुबह धान की फसल में खाद छिड़कवाने के लिए गए थे कि इसी दौरान सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। एक गोली उनके सिर में एवं एक गोली उनके गर्दन पर लगी, जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लगभग दो साल पहले भी स्थानीय बाजार में उनपर जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन तब वह बच गए थे। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कोई व्यस्था नहीं की थी।

ये भी पढ़े … टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत

बीजेपी ने बताया था अपराधियों की सरकार

आपको बता दें, बीजेपी से किनारा कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी अपराधियों से बेखौफ होकर राज्य में घूमने को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही अपराधियों ने बिहार में अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इससे पहले एक फौजी और एक बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News