रायपुर।
नए साल में जहां पूरे छत्तीसगढ़ जश्न में डूबा था वही दूसरी तरफ RTI एक्टिविस्ट भूपेंद्र सिंह नशे में धुत्त होकर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में हिरासत में लिया है, तो उन्होंने पुलिस से गाली-गलौच कर दी। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह के खिलाफ पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। वही उनकी गाड़ी से कई शराब की बोलते भी जब्त की गई है।
दरअसल, मामला 31 दिसंबर की रात का है। आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेंद्र सिंह 31 दिसंबर की रात पार्टी करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुरक्षा में केनाॅल रोड पर तैनात पुलिस की टीम ने उन्हें रोका और जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि भूपेंद्र सिंह ओवर लिमिट शराब पीकर वाहन चला रहे थे।जब पुलिस ने भूपेंद्र को गाड़ी रोकने का इशारा किया तो वे और तेज गाड़ी भगाने लगे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।जिसके बाद भूपेंद्र ने पुलिस जवान से गाली गलौज की गई और पुलिस के द्वारा एससी/एसटी एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से शराब की बोतल भी जब्त की है।पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया।