नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रूस यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है। इसी बीच भारत ने आपातकालीन दवाएं, कंबल और तंबू जैसे राहत सामग्री को पोलैंड और रोमानिया के रास्ते से अपने नागरिकों के लिए भेजा है। बता दें कि बहुत सारे छात्र, मजदूर एवं वर्कर अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। जिन्हे निकलने की कवायद जारी है।
यह भी पढ़ें – Indore News: इंदौर के 3 छात्र यूक्रेन से वापस लौटे, अपना अनुभव बता पीएम मोदी को किया धन्यवाद
भारत सरकार अपने स्तर पर कई हज़ार बच्चों और अन्य लोगों को वापस ले आयी है। इसी बीच भारत ने वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के अनुरोध पर यूक्रेन को मानवीय राहत भेजने का फैसला किया है। भारत इस अनुरोध के पहले ही युद्धग्रस्त देश को पोलैंड के रास्ते बुधवार को 2 टन दवाएं जिसमे शामिल है एज़िथ्रोमाइसिन, डेक्सामेथासोन आदि जैसी आवश्यक दवाएं भेज चुका है।
यह भी पढ़ें – Indore News: इंदौर की गौशाला में गायों के शव मिलने से मचा हड़कंप
इसके अलावा भारत ने पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को 514 पैकेटों में कंबल, स्लीपिंग मैट, टेंट, सोलर लैंप और अन्य जरुरी किट जैसी राहत सामग्री भी यूक्रेन भेज रही है। चौथी खेप में लगभग 100 टेंट और 2,500 कंबल भेजा जाना हैं, इस खेप को रोमानिया के रास्ते यूक्रेन पहुंचाया जाएगा। इसमें 167 अतिरिक्त कंबल, 190 फैमिली रिज टेंट, 500 सोलर लैंप, 4,000 सेफ्टी गॉगल्स, 500 जोड़ी सर्जिकल ग्लव्स शामिल हैं, जो शिपमेंट के लिए पहले से ही पैक किए गए आवश्यक सामानों में रखे हैं।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News : आदेश की अवहेलना पर हाई कोर्ट सख्त, अधिकारियों को मिले निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक आपात बैठक के दौरान मानवीय राहत और दवाएं भेजने का फैसला लिया। मानवीय सहायता भेजने के लिए भारतीय वायु सेना के C17 विमान को तैनात किया गया है।