School News : छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन जिलों के स्कूलों-कॉलजों में अवकाश घोषित, नेट सेवाएं भी बंद, आदेश जारी

भारत बंद के दौरान अफवाहें रोकने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर, जोधपुर, बीकानेर समेत कई जिलों में स्कूल और कॉलेज में अवकाश घोषित किया गया है। अफवाह को रोकने के लिए कई जिलों में नेटबंदी भी रहेगी।

school news

School Holiday 2024 : स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर है। एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज 21 अगस्त को देशभर में सामाजिक संगठनों ने भारत बंद (Bharat Band) का आव्हान किया गया है। इसके चलते राजस्थान के एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों, कॉलेज और लाइब्रेरी में अवकाश घोषित कर दिया दया है। इसी के साथ अफवाह को रोकने के लिए कई जिलों में नेटबंदी भी रखी गई है।

इसके अलावा कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई, वही प्रस्तावित भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है, भरतपुर, कारौली समेत कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।वही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

राजस्थान के इन जिलों में School Holiday

  • दौसा, जयपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोचिंग, लाइब्रेरी,हॉस्टल,स्कूल,आंगनबाड़ी एवं कॉलेज (सरकारी व गैर सरकारी) में आज 21 अगस्त को छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा।
  • टोंक भीलवाड़ा जिले में संचालित कोचिंग, लाईब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाडी एवं कॉलेज (सरकारी एवं गैर सरकारी) में छात्र व छात्राओं का 21 अगस्त को रहेगा अवकाश।
  • भारत बंद के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीग, गंगापुर सिटी और अनूपगढ़ चितौड़गढ़, अलवर, सीकर के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित। संस्था प्रधान मय स्टॉफ स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
  • जयपुर, कोटा, नीमकाथाना और सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर ने समस्त सरकारी गैर सरकारी स्कूल कॉलेज लाइब्रेरी आंगनबाड़ी केंद्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।
  • बीकानेर जैसलमेर शाहपुरा और अजमेर जिले में प्रस्तावित भारत बंद को मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल, कोचिंग सेंटर,आंगनबाड़ी और मदरसों में अवकाश रहेगा।
  • झुंझुनूं प्रस्तावित भारत बंद को लेकर जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के अवकाश रहेगा।

अगस्त सितंबर में भी अवकाश (August September Holidays)

25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालयों में अवकाश रहेगा। 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर कुछ राज्यों में स्कूलों में छुट्टी हो सकती है।इसके अलावा सितंबर में भी दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार और कुछ त्यौहारों के चलते स्कूल बंद रहेंगे, जिसका लाभ भी छात्रों को मिलेगा। हरियाणा में 7 अगस्त को हरियाली तीज पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है।

School News : छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन जिलों के स्कूलों-कॉलजों में अवकाश घोषित, नेट सेवाएं भी बंद, आदेश जारी School News : छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन जिलों के स्कूलों-कॉलजों में अवकाश घोषित, नेट सेवाएं भी बंद, आदेश जारी School News : छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन जिलों के स्कूलों-कॉलजों में अवकाश घोषित, नेट सेवाएं भी बंद, आदेश जारी


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News