School Holiday : छात्रों के लिए अच्छी खबर, बढ़ा ग्रीष्मावकाश, कैलेंडर जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
School Holiday

School Holiday 2023 : प्रदेश सरकार द्वारा गर्मी की छुट्टी को 2 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ छात्रों को मिलेगा। इसके साथ ही नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। हालांकि सभी सरकारी और निजी स्कूल 26 जून से शुरू हो जाएंगे। बच्चों की रेगुलर कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होगी।

कुल 126 दिन के अवकाश

वहीं राजस्थान में नए शिक्षा सत्र 2023-24 में कुल 240 दिन तक स्कूल संचालित किए जाएंगे जबकि छात्रों को लंबी छुट्टी का भी लाभ मिलेगा। नए शैक्षणिक सत्र में कुल 126 दिन की अवकाश का लाभ छात्रों को मिलेगा। जिन में 53 रविवार सहित 73 त्योहारों की छुट्टियां शामिल रहेंगी।

कैलेंडर जारी 

2023-24 मई की छुट्टियां रविवार को होने की वजह से रविवार और त्योहार की अवकाश एक ही दिन घोषित किए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा नए शिक्षा सत्र के शिक्षा कैलेंडर शुक्रवार को घोषित किए गए हैं। शिक्षा सत्र 23-24 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी। वही प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है जबकि परीक्षा परिणाम 10 दिन बाद घोषित किए जाएंगे। छात्रों की काउंसिलिंग 26 से 30 जून तक की जाएगी।

मिलेगा अवकाश का लाभ 

जारी कैलेंडर के तहत गर्मी की छुट्टियां 17 मई से 23 जून 2024 तक घोषित किया गया जबकि शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक रहेगा। इधर 7 से 19 नवंबर तक मध्य अवधि अवकाश घोषित किया गया है। नए सत्र की परीक्षा सेड्यूल का पहला टेस्ट 23 से 25 अगस्त तक लिया जाएगा। सेकंड टेस्ट 19 से 21 अक्टूबर तक अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 से 23 दिसंबर तक आयोजित होंगी जबकि तीसरा टेस्ट 20 से 22 फरवरी और फाइनल परीक्षा 8 से 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। वही 53 रविवार सहित 73 त्यौहार की छुट्टियों का लाभ छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News