School Holidays: भीषण गर्मी को देखते हुए हरियाणा के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा समय से पहले की गई है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को आदेश भी जारी किया है। यह आदेश राज्य के सभी निजी और शासकीय विद्यालयों पर लागू होंगे
33 दिन बंद रहेंगे स्कूल
सभी स्कूल 28 मई बुधवार से 30 जून तक बंद रहेंगे। 1 जुलाई से फिर स्कूल खोलेंगे। कुल 33 दिन स्कूल बंद रहेंगे। विद्यालयों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बढ़ते साथ ही शिक्षकों को 27 मई, 2024 को हॉलिडे होमवर्क (Holiday Homework) देने का निर्देश भी दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हरियाणा में गर्मी की छुट्टियाँ 1 जून से शुरू होने वाली थी। लेकिन हिटवेब और छात्रों के सेहत को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश पहले ही शुरू करने का ऐलान कर दिया है। वहीं गुरुग्राम में हिटवेब को देखते हुए स्कूल 27 मई से बंद हो चुके हैं।
हरियाणा में बदला था स्कूलों का समय
पहले राज्य सरकार ने स्कूलों के समय में भी बदलाव किया था, जो 18 मई तक प्रभावु था। सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का आयोजन सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच किया जा रहा है। वहीं दो शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चल रही थी। दूसरी शिफ्ट सुबह 11:45 बजे से लेकर शाम 4:15 तक चलाने का आदेश जारी किया गया था।
इन राज्यों में भी समय से पहले लागू हुई गर्मी छुट्टियाँ
छात्रों के सेहत को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के अलावा भीषण गर्मी के कारण अन्य कई राज्यों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के तारीखों में फेरबदल किया गया है। इस लिस्ट में यूपी, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं। दिल्ली में गर्मी की छुट्टियाँ 11 मई से 30 जून तक रहेगी। पंजाब में 21 मई से लेकर 30 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।
हरियाणा में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में हिटवेब को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। 29 मई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा हैं। हरियाणा में तापमान 42 से 46 डिग्री तक जाने की आशंका है।