भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में आज वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा, जिसकी कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है।वहीं तीन बार की चैंपियन सीएसके का पिछला सीजन बेहद खराब रहा। वह सातवें स्थान पर रही थी. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इस सीजन के लिए पंत को कप्तानी की कमान सौंपी गई है। पंत ने हाल ही में कहा है कि वह धोनी से मिले अनुभव का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें:-MP Weather Alert: एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव, मप्र के इन जिलों में बारिश के आसार
कांटे की टक्कर
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टक्कर की हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के पास एक और जहां अनुभव है वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स युवा जोश से लबरेज है। चेन्नई के पास एमएस धोनी, सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी, रॉबिन उथप्पा और अंबाति रायडू जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी पड़ी है। गेंदबाजी में भी दोनों में से कोई कम नहीं दिखता। दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, कृष्णप्पा गौतम, मोइन अली जैसे खिलाड़ी चेन्नई की गेंदबाजी को मजबूती देते हैं। वहीं दिल्ली भी इशांत शर्मा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया जैसे गजब के गेंदबाजों से ताकतवर दिखाई देती है। साफ है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।