साइबर फ्रॉड का आंकड़ा सुनकर चौंक जाएंगे आप! हर रोज 60 करोड़ का लगाया जा रहा चूना, TRAI ने नए स्कैम को लेकर किया अलर्ट

हर रोज करीब 60 करोड़ रुपये का चूना साइबर ठगों द्वारा लगाया जा रहा है। दरअसल एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है। जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है। दरअसल यह आंकड़ा नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) का बताया जा रहा है।

Rishabh Namdev
Published on -
साइबर फ्रॉड का आंकड़ा सुनकर चौंक जाएंगे आप! हर रोज 60 करोड़ का लगाया जा रहा चूना, TRAI ने नए स्कैम को लेकर किया अलर्ट

पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। दरअसल इसे रोकने के लिए सरकार की और से कई कदम उठाए गए मगर सायबर अपराधी हर बार कुछ न कुछ नया तरीका निकाल लेते हैं। वहीं अब एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) की मानें तो, 2024 की पहली तिमाही में लोगों द्वारा करीब 7.4 लाख साइबर फ्रॉड की शिकायतें की गई हैं। वहीं महज जनवरी से जून तक साइबर फ्रॉड्स के जरिए सायबर ठगों ने करीब 11,269 करोड़ रुपए ठगे हैं। यानी इतनी बड़ी रकम की चोरी की गई है।

दरअसल इस आंकड़े को ठीक से समझा जाए तो हर रोज करीब 60 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। यह रकम इतनी बड़ी है कि मिडिल क्लास इसके बारे में सोचकर भी घबरा सकता है।

TRAI ने नए स्कैम को लेकर किया अलर्ट

अक्सर सायबर ठग लोगों को चूना लगा देते हैं और उनसे बड़ी रकम लूट लेते हैं। कई बार इन ठगों द्वारा लोगों की निजी जानकारी चुराकर इस घटना को अंजाम दिया जाता है। हालांकि इस बढ़ते खतरे को देखते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल TRAI ने जानकारी दी है कि साइबर ठगों द्वारा एक नया तरीका अपनाया जा रहा है। TRAI का कहना है कि अब इन ठगों द्वारा यूजर्स के मोबाइल नेटवर्क को बंद करने की धमकी दी जा रही है और इनसे पैसे की मांग की जा रही है। हालांकि इसे लेकर TRAI ने अलर्ट किया है और ऐसे झांसे में न आने की सलाह दी है।

TRAI का अलर्ट

दरअसल इस स्कैम के बारे में TRAI ने जानकारी दी है कि आजकल कई साइबर ठगों द्वारा यूजर्स को कॉल किया जा रहा है। कॉल करने के बाद यूजर्स को नियमों का उल्लंघन करने की धमकी दी जाती हैं। इसके साथ ही ठगों द्वारा तुरंत पैसे की मांग की जाती है और कहा जाता है कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए गए, तो उनके मोबाइल नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा। वहीं इसे लेकर TRAI की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि इस तरह की कोई कॉल TRAI की ओर से नहीं की जाती है। TRAI ने सचेत किया है कि अगर किसी को भी ऐसी कोई कॉल आती है तो उसकी तुरंत शिकायत की जाना चाहिए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News