Sushil Modi Cancer: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए बताया है कि वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित है। वहीं अब इस खबर से बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल सुशील कुमार मोदी को कैंसर होने के कारण अब वह इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर सकेंगे। जिसके चलते अब बीजेपी को बिहार में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल कैंसर होने की पुष्टि खुद सुशील कुमार मोदी ने की है।
दरअसल इसकी पुष्टि करते हुए सुशील कुमार मोदी ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं इस बीमारी के चलते वह इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार सुशील मोदी का इलाज मुंबई में किया जा रहा है। इसी के साथ आपको जानकारी दे दें कि सुशील मोदी राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। वहीं इस पोस्ट के बाद उनके समर्थकों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ की है।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
ट्वीट कर दी जानकारी
दरअसल बीमारी की पुष्टि सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की जहां उन्होंने लिखा कि, “पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।’
जानिए कौन है सुशील मोदी?
दरअसल आपको बता दें कि सुशील मोदी बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते है। मोदी बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं इसके साथ ही सुशील सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं। जानकारी के अनुसार जब देश में आपातकाल लगाया गया था उस दौर से निकले छात्र नेताओं में सुशील मोदी का नाम भी शुमार किया जाता है। इसके साथ ही वह राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं।