भारत के 23 वर्षीय युवक तपाला नदामुनी ने एक ऐसा अद्भुत कारनामा कर दिखाया है, जिसके चलते तपाला नदामुनी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। दरअसल तपाला ने दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर तैयार किया है, जिसका आकार मात्र 0.65 सेंटीमीटर (0.25 इंच) का है। जानकारी के मुताबिक यह वैक्यूम क्लीनर इतना छोटा है कि एक इंसान के नाखून के आगे भी यह छोटा नजर आता है।
दरअसल नदामुनी की यह अद्भुत उपलब्धि न केवल उनकी तकनीकी विशेषज्ञता को दिखा रही है, बल्कि वैश्विक स्तर पर उन्हें एक नई पहचान बनाने में भी मदद कर रही है।
For the world’s smallest messes, use the world’s smallest vacuum cleaner ⬇️https://t.co/3N2mc31etO
— Guinness World Records (@GWR) September 3, 2024
दुनिया के सबसे छोटे वैक्यूम क्लीनर का साइज?
हम जानते हैं कि वैक्यूम क्लीनर आमतौर पर बड़े आकार के होते हैं, जो घरेलू या व्यावसायिक सफाई के लिए उपयोग किए जाते हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि वैक्यूम क्लीनर का सबसे छोटा साइज कितना होता है? यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि तपाला नदामुनी द्वारा बनाया गया यह वैक्यूम क्लीनर मात्र 0.65 सेंटीमीटर का है, और यह अब तक का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बन चुका है।
तपाला नदामुनी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोडा
दरअसल यह डिवाइस अपने अत्यंत छोटे साइज के कारण ही नहीं, बल्कि इसके डिजाइन और टेक्निकल एबिलिटी के कारण भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इससे पहले, 2020 में भी बनाए गए छोटे वैक्यूम क्लीनर का आकार 0.85 सेंटीमीटर था। आपको जानकर हैरानी होगी की यह रिकॉर्ड भी नदामुनी के नाम ही दर्ज है। वहीं अब एक बार फिर तपाला नदामुनी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 0.2 सेंटीमीटर छोटा वैक्यूम क्लीनर तैयार किया है, जो अब तक का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर बन चुका है।