शिक्षक-कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, नहीं मिलेगा जनवरी महीने का वेतन-मानदेय, सेवा मुक्त करने के आदेश जारी

Teachers-Employees Salary : प्रदेश के 18000 शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनके वेतन को रोका जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को समीक्षा बैठक के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक साक्षरता विभाग के सचिव ने वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऐसे शिक्षक जिनका प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। उन्हें नोटिस जारी कर सेवा मुक्त करने के भी आदेश दिए गए हैं।

सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने वाले झारखंड के शिक्षकों को जनवरी के वेतन और मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिले के बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगाने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट की मांग की गई है। वहीं जनवरी के वेतन ऐसे ही शिक्षकों को जारी किए जाएंगे, जिन्होंने बायोमेट्रिक सत्यापन का कार्य पूरा किया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi