नई दिल्ली। दुनिया भर के सामने शांति का ढिंढोरा पीटने की कोशिश करने वाला पाकिस्तान अब एक बार फिर अपनी ओछी हरकतों पर उतर आया है| भारतीय वायुसेना द्वारा उसके घर में घुसकर बम दागने के बाद पाकिस्तान शांति और बातचीत की बात कर रहा था| अब भारतीय सेना को नुक्सान पहुंचाने घिनौनी साजिश रच रहा है| अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर वाली साजिश रच रहा है| भारत की खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लगी है कि पाकिस्तान की मिलिट्री इंटेलिंजेस और ISI हमारे जवानों के खाने में जहर मिलाने की साजिश रच रहा है|
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। खुफिया एजेंसी ने सुरक्षा बलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जवानों को दिए जाने वाले खाने को पहले परखा जाए। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों के राशन स्टॉक में जहर मिलाने का षडयंत्र रचा है, जिसके लिए पाक की ISI कश्मीर में मौजूद अपने एजेंट का इस्तेमाल कर सकता है। खुफिया रिपोर्ट आने के बाद कश्मीर में सुरक्षा के लिए तैनात सभी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाबलों के लिए बनाए गए राशन डिपो की सुरक्षा बढ़ाने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए |
दरअसल, पुलवामा हमले के बाद भारत ने जिस तरह से बदला लिया है, उसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप है और दुनिया के सामने शांति का मुखौटा लगाकर पाक अब ऐसी साजिश रचने पर आ गया है| इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जम्मू और कश्मीर में सरक्षा बलों को खाने में ज़हर से सतर्क रहने को कहा है| आईबी के पास खुफिया जानकारी मिली है कि सुरक्षा कर्मियों के खाने में पाकिस्तान की आईएसआई और कुछ आतंकी संगठन ज़हर मिलाने की ताक में है| ऐसे में खाने-पीने के समान की ख़रीद से लेकर इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है| ज़ाहिर है हाल के दिनों में हुई आतंकी घटनाओं को भी देखते हुए आईबी ने अलर्ट जारी किया है| इससे पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने भी भारत को अगाह किया है कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठन भारत में हमला कर सकते हैं|