बेंगलुरू, डेस्क रिपोर्ट। हिजाब मामले के लिए फैसला सुनाने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के जजों को “Y” कैटेगरी की सुरक्षा कर्नाटक सरकार द्वारा दी गई है। हाल ही में कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब विवाद पर फैसला सुनाया, जिसमें स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। जिसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी नजर आ रही हैं। कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है, इसमें चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा दीक्षित और खाजी एम जाईबुननिसा शामिल है।
यह भी पढ़े… कर्मचारियों को जल्द मिलेगा तोहफा! सैलरी में आएगा बंपर उछाल, DA Arrear पर ताजा अपडेट
जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने तीनों जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा रविवार को की। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि, ” सरकार द्वारा हिजाब मामले पर फैसला सुनाने वाले तीनों जजों को Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है और उन्होंने डायरेक्टर जनरल और आई जी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इसकी शिकायत विधाना सौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज की जाए और धमकी देने वाले लोगों को लोगों की छानबीन भी की जाए। ” बोम्मई का यह भी कहना है कि धमकी देने वाले तीनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
