नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में इस समय विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files फिल्म की चर्चा हो रही है। सड़क से लेकर संसद तक यही मुद्दा छाया है। अधिकांश लोग The Kashmir Files फिल्म की तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ चुनिंदा लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और फिल्म में दिखाई गई सच्चाई को अस्वीकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोगों पर जमकर निशाना साधा है उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। जिसे भाजपा मध्य प्रदेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर आज शेयर किया है
कश्मीर में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार और कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को दर्शाती विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files इस समय छाई हुई है। जो लोग इसे देखकर आ रहे हैं वो इसकी तारीफ किये बिना नहीं रुक रहे लेकिन कश्मीर से हिन्दुओं के पलायन को गलत बताने वाले लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, फिटमेंट फैक्टर पर आया ताजा अपडेट, जानें कब बढ़ेगी सैलरी?
भाजपा संसदीय दल की आज मंगलवार को हुई बैठक ने भी ये विषय सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन दिनों The Kashmir Files फिल्म की चर्चा हो रही है, जो लोग हमेशा freedom of expression के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई हैं, ये लोग तथ्यों के आधार पर उसकी विवेचना करने की बजाय उसको हतोत्साहित करने मुहिम चलाये हुए हैं। एक पूरा इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा विषय ये फिल्म नहीं है लेकिन जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है।
ये भी पढ़ें – हिजाब मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी छात्राएं
इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में कांग्रेस को उसके ट्वीट के आधार पर आड़े हाथों लिया। बीजेपी मध्य प्रदेश ने वित्त मंत्री के सदन में दिए वक्तव्य को आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया है। वित्त मंत्री ने कांग्रेस द्वारा उसके आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर फिल्म में दिखाई गई बातों और हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों की घटनाओं को अस्वीकार करने पर खरी खरी सुनाई।
ये भी पढ़ें – BPSC Recruitment 2022 : 107 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू
निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करते समय ये याद करना चाहिए कि जब हिन्दुओं के साथ इतना कुछ घट रहा था, तो वे इससे कैसे निकलें। कश्मीरी पंडित जब परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत सरकार थी और उसमें कांग्रेस शामिल थी।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया गया कि कश्मीरी पंडित अपनी मर्जी से और दिल्ली में कुछ फायदे उठाने लिए अपने आप वहां चले गए। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को डिनाई कर रही है, लेकिन कांग्रेस बताये कि उस समय की नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के मुख्यमंत्री हिन्दुओं को उनके नसीब पर छोड़कर विदेश क्यों चले गए जिस सरकार में कांग्रेस का समर्थन था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है ये अलगाववादियों और भारत विरोधियों का काम है तो कांग्रेस ने क्यों प्रधानमंत्री के साथ अलगाववादियों से शेकहैंड करवाया ? निर्मला सीतारमण के वक्तव्य के दौरान लगातार शेम शेम की आवाजें सत्ता पक्ष की तरफ से आती रही और वे लगातार कड़े अंदाज में कांग्रेस को खरी खरी सुनती रहीं।
इन दिनों #TheKashmirFiles फिल्म की चर्चा हो रही है,
जो लोग 'freedom of expression' के झंडे लेकर घूमते हैं, वो बौखलाए हुए हैं
एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है
जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है।
-पीएम श्री@narendramodi pic.twitter.com/MQHBLX1mi6
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) March 15, 2022
'कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात करते समय ये याद करना चाहिए कि जब हिन्दुओं के साथ इतना कुछ घट रहा था, तो वे इससे कैसे निकलें।
कश्मीरी पंडित जब परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत सरकार थी और उसमें कांग्रेस शामिल थी।
– वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman pic.twitter.com/uLyNRWMGpr
— BJP (@BJP4India) March 15, 2022