राज्य में एक बार फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, एक आईएएस अधिकारी सहित तीन पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची यहां

Diksha Bhanupriy
Published on -

IAS And PCS Transfer Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने शुक्रवार को एक सूची जारी की है जिसके बाद एक आईपीएस सहित तीन पीसीएस अफसरों के तबादले एक से दूसरी जगह कर दिए गए हैं।

IAS अधिकारी का तबादला

पंजाब गवर्नमेंट के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में एक आईएएस और तीन पीसीएस का ट्रांसफर किया गया है। तबादला के इस आदेश में 2016 बैच के आईएएस अधिकारी पर परमिंदर पाल सिंह को विश्व बैंक परियोजना का निदेशक समेत स्कूल शिक्षा विभाग के सह अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है। इसके पहले वो PUNCOM के मैनेजिंग डायरेक्टर और BACKFINCO के एडिशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे।

IAS And PCS Transfer

इन PCS अधिकारियों का हुआ तबादला

2012 बैच की PCS अधिकारी अमनिंदर कौर का भी तबादला हुआ है। वो छुट्टी पर चल रहीं थी और वापस आने के बाद अब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के डायरेक्टर का पद संभालेंगी।

2012 बैच के पीसीएस अधिकारी संजीव शर्मा का भी तबादला किया गया है। वो अब तक सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। ट्रांसफर के बाद वो हायर एजुकेशन एंड लैंग्वेज विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद संभालेंगे। उनकी नियुक्ति पीसीएस अधिकारी परमजीत सिंह की जगह की गई है।

2016 बैच के पीसीएस अधिकारी परमजीत सिंह को स्कूल एजुकेशन सेकेंडरी का डायरेक्टर बना दिया गया है। जबकि वह पहले हायर एजुकेशन एंड लैंग्वेज विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी थे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News