जींद, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां कोरोना (Corona) संकटकाल में लूट और कालाबाजारी जोरों पर चल रही है वही दूसरी तरफ हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind District) में एक चोर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। यहां एक चोर चोरी करने के बाद सिविल लाइन थाने के सामने चाय की दुकान पर प्लास्टिक बैग वापस रख गया और साथ में एक नोट भी छोड़ा जिस पर लिखा था ‘मुझे माफ कर दीजिए। पता नहीं था कि इसमें कोरोना वैक्सीन है।’
Bank Holiday 2021: मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरुरी काम
दरअसल, दो दिन पहले बुधवार रात जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर (PP Center of Civil Hospital) से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 1270 और कोवैक्सीन की 440 डोज के साथ कुछ फाइलें अचानक चोरी हो गई थी। इससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई।पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो लोग चोरी करते मिले जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही गुरुवार के दिन चोर को गलती का अहसास हुआ और उसने सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग को एक बैग देते हुए कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है और फिर चला गया।
20 के नोट पर पुष्पा का दीपू के नाम प्यार भरा संदेश वायरल, यूजर्स बोले-26 से पहले ले आओ
जैसे ही पुलिसकर्मियों ने बैग खोला तो उसमें से कोविशील्ड (Covishield) की 1270 और कोवैक्सीन (Covaxin) की 440 डोज बरामद हुई। साथ में हाथ से कॉपी के पेज पर लिखा हुआ एक नोट- ‘सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है। ‘चोर कौन था और कहां से आया था पुलिस अबतक इस बारे में जानकारी नहीं निकाल पाई है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर सोशल मीडिया पर लोग चोर की तारीफ कर रहे है और सरकार को निशाने पर ले रहे है।
ट्वीटर पर यूजर्स का ऐसा रहा रिएक्शन
आज जींद में 1710 कोरोना वैक्सीन डोज़ चोरी हो गई थीं. चोर ने शाम को ही ये कहते हुए वापिस कर दी कि सॉरी उसे पता नहीं था कि कोरोना की दवाई थी.
चोर भी महामारी के दौरान लोगों के प्रति ईमानदारी दिखा गया.
और जिनपर महामारी से बचाने की असली ज़िम्मेदारी है वो कब ईमानदारी दिखाएंगे? pic.twitter.com/ggs4MYzpFM
— Mandeep Punia (@mandeeppunia1) April 22, 2021
इस चोर का भी ईमान है , बस गृह मंत्री जी का नहीं है
जींद के अस्पताल से कोरोना की वैक्सीन चुराने वाले इस नोट के साथ वापस कर गए हैं. इन्हें भी पता है कि अभी किस की ज़रूरत है और क्या नहीं चुराना है!#PMCaresFund_का_हिसाब_दो pic.twitter.com/kR8bV02MP9— Dr Pooja Tripathi (@Pooja_Tripathii) April 22, 2021
दो दिन पहले जींद (हरियाणा) के अस्पताल से वैक्सीन चोरी हो गई। खबर हुई तो चोरो को पता चला और उन्हें आत्मग्लानि हुई। चाय की दुकान पर एक पर्ची के साथ वैक्सीन छोड़ दी। पर्ची में लिखा – 'सॉरी पता नहीं था कोरोना की दवाई है'
चोर भी कोरोना को लेकर गंभीर हैं। पता नहीं मोदीजी कब होंगे? pic.twitter.com/0epE3v8lnn
— Dalit Congress 🇮🇳 (@INCSCDept) April 23, 2021
हरियाणा के जींद में जो वैक्सीन चोरी हुई थी, उसे चोर ने चाय की दुकान पर रख दी और गलती भी मानी कि पता नही था कि डिब्बे में वैक्सीन है।
देश मे मचे हाहाकार से चोर तक का दिल पिघल गया, बस सरकारों का पिघल जाता तो शायद यह नरसंहार रुक जाता 🙏 pic.twitter.com/t3PQJLQOeB
— Ranjeet Singh Chauhan (@bioranjeet) April 22, 2021