Transfer 2023 : प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी, देखें लिस्ट

IAS IPS transfer 2023

Transfer 2023 : राज्य में तबादले का दौर जारी है। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी बीच फिर से आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके लिए सूची जारी कर दी गई है।

कार्मिक विभाग राजस्थान द्वारा जारी आदेश के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उन्हें नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। 8 से अधिक आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

इनके हुए तबादले

  • आरुषि अजय मलिक को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान नियुक्त किया गया है।
  • एच गुइटे को आयुक्त और संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन राजस्थान नियुक्त किया गया है।
  • श्रुति भारद्वाज को राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान शिक्षा परिषद नियुक्त किया गया है
  • अवधेश मीना को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग राजस्थान भेजा गया है
  • जबकि उत्साह चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, राजस्थान नियुक्त किया गया है
  • कैलाश चंद्र मीणा को विशेष अधिकारी पाली संभाग नियुक्त किया गया है
  • जबकि राजेंद्र भट्ट को बांसवाड़ा संभाग राजस्थान नियुक्त किया गया है।

आईपीएस के तबादले

  • एचडी राघवेंद्र सुहासा को विशेष अधिकारी पाली संभाग नियुक्त किया गया है।
  • एस परीमला को विशेष अधिकारी बांसवाड़ा संभाग भेजा गया है
  • सत्येंद्र सिंह को विशेष अधिकारी सीकर संभाग नियुक्त किया गया है
  • राजेंद्र कुमार को विशेष अधिकारी पुलिस अनूपगढ़ भेजा गया है
  • पूजा अवाना को विशेष अधिकारी दूदू भेजा गया है
  • जबकि देवेंद्र कुमार विश्नोई को विशेष अधिकारी पुलिस गंगापुर सिटी नियुक्त किया गया है।

देखें लिस्ट

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473823″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473826″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473822″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473825″ /]

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”473824″ /]


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News