Transfer 2023: IAS के बाद अब इन 22 अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट, जानें किसको कहां भेजा

mp transfer 2023

Transfer 2023: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आईएएस औ एचपीएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अब 22 नायब तहसीलदारों के तबादले किए है। सोमवार को कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की। इस संबंध में राज्य के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने अधिसूचना जारी की है।

जानें किसको कहां भेजा

  •  मंडी मंडल में नायब तहसीलदार रमेश शर्मा को टौंणी देवी।
  • कृष्ण चंद बल्ह, केशव राम उदयपुर(लाहौल-स्पीति) और अत्तर सिंह को भोटा तैनात ।
  • कांगड़ा मंडल के नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार को हरिपुर।
  • अनिल कुमार नगरोटा बगवां, ज्ञान चंद धीरा, सत्यपाल थुरल और विनोद दुग्गल कांगड़ा ।
  • शिमला मंडल में नायब तहसीलदार मलक राम जुब्बल।
  • देवेंद्र कुमार मोरंग किन्नौर, नानक राम निचार।
  • कमल कुमार परवाणू, सौरभ धीमान चिड़गांव।सोहन लाल सुन्नी, मदन लाल संगड़ाह, फरीद मोहम्मद जलोग,
  • सलीम मोहम्मद किश्नगढ़, बंसी राम ददाहू, जगत राज नैना टिक्कर, अश्वनी कुमार पछाद और रमेश चंद अर्की स्थानांतरित किए हैं।

Transfer 2023: IAS के बाद अब इन 22 अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट, जानें किसको कहां भेजा


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)