Bihar IAS/Officer Transfer 2023 : बिहार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शनिवार देर रात नीतीश कुमार सरकार ने एक आईएएस, डीटीओ, डीसी समेत 71 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को अफसरों से संबंधित तीन अधिसूचनाएं जारी की।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत किशोर का तबादला कर दिया गया है। वे समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर तैनात थे और सामाजिक सुरक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार था। उन्हें अब बिहार विकास मिशन के महाप्रबंधक बनाया है। साथ ही मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
एक आदेश के तहत बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 41 और दूसरे आदेश के तहत 29 अफसरों को ट्रांसफर किया गया। इसके अलावा नीतीश कुमार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटि और उप सचिव स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया है। इसके अलावा कई जिलों के परिवहन पदाधिकारियों का भी तबादला किया है। तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।