Officer Transfer News : पंजाब में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। राज्य की भगवंत मान सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग के 43 अफसरों के तबादले किए गए है। इनमें से कुछ अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि कई अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। सभी अधिकरियों को तत्काल प्रभाव से नये स्थान पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए है।
उत्तराखंड सरकार ने भी खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अभिहित अधिकारी से उपायुक्त के पद पर प्रमोट होने वाले 6 अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारी दी गई है।राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद इन अधिकारियों की तैनाती के संबंध में संयुक्त सचिव अरविंद सिंह पांगती ने आदेश जारी कर दिए हैं।अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग करने को कहा गया है।
जानिए किस अधिकारी को क्या सौंपी जिम्मेदारी?
- अपीलीय अधिकरण देहरादून में तैनात वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अब रुद्रपुर स्थित सचल विश्लेषणशाला खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर का नोडल अधिकारी ।
- गणेश चंद्र कंडवाल को देहरादून स्थित एफडीए (FDA) मुख्यालय ।
अनोज कुमार थपलियाल को कुमाऊं मंडल से अपीलीय अभिकरण देहरादून की जिम्मेदारी । - राजेंद्र सिंह रावत को गढ़वाल मंडल में तैनाती ।
- राजेंद्र सिंह कठायत को खाद्य विश्लेषणशाला रुद्रपुर से कुमाऊं मंडल ।
- अशोक कुमार फुलेरिया को अपीलीय अभिकरण हल्द्वानी में तैनात ।