ओडिशा में किराए के मकान में फंदे से लटकी मिली टीवी एक्ट्रेस

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। ओडिशा की एक लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रश्मिरेखा ओझा (rashmirekha ojha) भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में स्थित अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी मिलीं। उनके पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी की मौत में उसके लिव-इन पार्टनर संतोष पात्रा की भूमिका है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कहा कि 23 वर्षीय अभिनेत्री 18 जून की रात अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। अभिनेत्री ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।

अधिकारी के अनुसार, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, क्योंकि अभिनेत्री ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है।” वहीं, ओझा के पिता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें बेटी की मौत की खबर संतोष पात्रा से मिली।

पिता ने कहा, “शनिवार को हमारी तरफ से किया गया एक भी फोन कॉल नहीं उठाया। बाद में संतोष ने हमें खबर दी। मकान मालिक से हमें पता चला कि संतोष और रश्मि पति-पत्नी की तरह रहते थे। हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।” जगतसिंहपुर जिले की रहने वाली ओझा ने टीवी सीरियल ‘केमिटी कहिबी कहा’ में अपनी दमदार अदाकारी से उड़िया टेलीविजन उद्योग में लोकप्रियता हासिल की थी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News