Twitter ने रातों रात किया ये काम, नेता-अभिनेता-व्यापारी सब हैं परेशान

Twitter Blue Tick: पिक्चरों में अक्सर कहा जाता है ” दुनिया में हर चीज की एक कीमत होती है” , इस बात को सार्थक कर दिखाया है अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क। पहले मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने जाना और फिर हर सर्विस का पैसा लेना यह एक गूढ़ व्यापारी की निशानी है। इस बात का नजारा देखने को हमें मिला 20 अप्रैल की रात जब मशहूर अभिनेताओं के कद्दावर नेताओं के अपनी उंगलियों पर बाजार चलाने वाले व्यापारियों के टि्वटर अकाउंट एक झटके में वेरीफाइड से अन वेरीफाइड हो गए, मतलब सबका ब्लू टिक ट्विटर द्वारा हटा दिया गया।

ब्लू टिक के लिए करना पड़ेगा भुगतान

मस्क ने कई दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि जिसे भी ट्विटर प्रोफाइल पर नीला पीला या ग्रे टिक चाहिए उस यूजर को एक निर्धारित अमाउंट का भुगतान करना पड़ेगा। उस भुगतान के बाद ही वह न केवल अपनी प्रोफाइल पर कोई भी एक टिक प्राप्त कर सकेगा बल्कि ट्विटर द्वारा दी जा रही विभिन्न सर्विस का भी इस्तेमाल कर सकेगा। इन्हीं सब बातों का अनुपालन करते हुए  गुरूवार को ट्विटर ने सभी वेरीफाइड प्रोफाइल से सारे टिक हटा दिए। अब जिस भी यूजर को अपनी प्रोफाइल पर नीला पीला या ग्रे टिक चाहिए उसे एक निर्धारित वैसे का भुगतान करना पड़ेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)