Gadkari Legal Notice: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं को भेजा नोटिस, लिखा ‘3 दिन में मांगे लिखित माफी’, पढ़े पूरा मामला

Gadkari Legal Notice: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कानूनी नोटिस भेजा गया है। दरअसल कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से नितिन गडकरी को लेकर एक आपत्तिजनक कंटेट शेयर किया गया था। जिसके खिलाफ अब नितिन गडकरी की ओर से यह नोटिस भेजा गया है।

Rishabh Namdev
Published on -

Gadkari Legal Notice: नितिन गडकरी द्वारा भेजे गए इस नोटिस में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लिखित तौर पर माफी मांगने को भी कहा गया है। दरअसल इसको लेकर नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर का कहना है कि बीजेपी नेता ये देखकर हैरान थे कि नितिन गडकरी द्वारा एक समाचार पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में से 19 सेकंड की क्लिप को उठाकर एडिट किया गया है। वहीं उस क्लिप में जो बातें बोली गईं, उसका पूरा संदर्भ और अर्थ छिपा दिया गया था। इसको लेकर नोटिस में साफ किया गया है की, “नितिन गडकरी का इंटरव्यू तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और फिर उसे पोस्ट किया गया। इस वीडियो का अर्थ ही छिपा दिया गया है। ऐसा ही हिंदी कैप्शन के एक हिस्से के साथ भी जानबूझकर किया गया।’

लिखित तौर पर माफी मांगे:

वहीं अब केंद्रीय मंत्री की ओर से भेजे गए नोटिस में मांग की गई है कि ‘सबसे पहले यह वीडियो को एक्स से हटाया जाना चाहिए और साथ ही तीन दिनों के भीतर उनसे लिखित तौर पर इसके लिए माफी मांगी जाना चाहिए। दरअसल नितिन गडकरी के इस कानूनी नोटिस में कहा गया है की, ‘इस कानूनी नोटिस के चलते आपको एक्स से पोस्ट को तुरंत हटाना होगा। किसी भी हालत में यह पोस्ट को अगले 24 घंटे के भीतर हटाया जाए। इसके साथ ही तीन दिनों के भीतर मेरे मुवक्किल से लिखित माफी मांगी जाए।’

इसके साथ ही आगे इस नोटिस में केंद्रीय मंत्री ने कहा है की “अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो मेरे मुवक्किल के पास आपके जोखिम और खर्च पर नागरिक एवं आपराधिक सभी कार्रवाइयों का सहारा लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा।” दरअसल नितिन गडकरी के वकील ने दावा किया है कि वीडियो को इसलिए शेयर किया गया है, ताकि विपक्ष द्वारा बीजेपी के भीतर अंतर्कलह फैलाई जा सके।

जानिए क्या है यह मामला?

दरअसल कांग्रेस के जिस वीडियो को शेयर करने पर यह बवाल मचा है, वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू का है। जिसमे गडकरी देश के हालात को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन कांग्रेस ने जिस इंटरव्यू को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया उसमे 19 सेकंड की वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए हिंदी में कैप्शन भी दिया की ‘आज गांव, मजदूर और किसान दुखी हैं. गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं- मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी।’


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News