UP Election : अखिलेश को फिर झटका, अब परिवार से जुड़ा ये सदस्य बनेगा भाजपाई

Atul Saxena
Published on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में चुनावों (UP Election) सरगर्मियों के बीच दलबदल की सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव (Aprna Yadav) के भाजपा (BJP) ज्वाइन करने से मिले झटके की चर्चा भाई थमी नहीं थी कि उत्तर प्रदेश से एक और खबर सामने आई है। खबर है कि अखिलेश के मौसा, मुलायम सिंह यादव के साढ़ू औरैया जिले की बिधूना विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब सपा में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)  जैसे नेताओं का सम्मान नहीं बचा है जिससे वे आहत हैं।

उत्तर प्रदेश के हिसाब से बुधवार को बहुत बड़ी खबर सामने आई। सपा को तगड़ा झटका देते हुए मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे यानि अखिलेश के छोटे भाई प्रतिक यादव की पत्नी अपर्णा यादव भाजपा की सदस्य बन गई।  उन्होंने दिल्ली पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।

ये भी पढ़ें – UP election: उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह की बहू ने थामा बीजेपी का दामन 

मुलायम सिंह के परिवार में फूट की यानि अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल ही रही थी कि इसी बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू यानि अखिलेश के मौसा ने  की घोषणा कर दी।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारअखिलेश यादव के मौसा, औरैया जिले की बिधूना विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – MP Politics : खत्म हुआ इंतजार, पूर्व CM दिग्विजय सिंह को सीएम शिवराज ने दिया मिलने का समय

प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस ने आरोप लगाया है कि अब सपा अपनी मूल विचारधारा से भटक गई है। पार्टी में अब नेता जी (मुलायम सिंह यादव), शिवपाल यादव जैसे बड़े नेताओं का कोई सम्मान नहीं बचा है। पार्टी में अब जुआ सट्टा खिलने वाले जमीनों पर कब्ज़ा करने वाले, अपराधियों को शामिल किया जा रहा है।  इससे आहत होकर वे भाजपा ज्वाइन करेंगे। प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लखनऊ में भाजपा की सदस्यता लेंगे। आपको बता दें  प्रमोद कुमार गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बहनोई हैं।

ये भी पढ़ें – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान – सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे, बनाई गई कमेटी


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News