UP Weather : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 35 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज येलो अलर्ट, 12 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, 3 सिस्टम सक्रिय, जानें मौसम विभाग का अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
up weather

UP Weather, UP Weather Alert, Today UP Weather : उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। 35 जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया। लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार 10 अगस्त को 35 से अधिक जिले में हल्की और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

आज बारिश की चेतावनी जारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो जगह पर गरज चमक के साथ आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है। कुछ क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। दरअसल कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती में भी मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधि जारी

15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। इन क्षेत्रों में मानसून की सक्रियता के साथ पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखा जाएगा। सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में भी बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

इन जनपदों में बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और मुरादाबाद के भी आसपास के इलाके में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

एक सप्ताह में औसत से ज्यादा बारिश रिकार्ड

बता दे कि अगस्त महीने की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार तेज हुई है। अभी तक एक सप्ताह में औसत से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश में 27 प्रतिशत अधिक बारिश होने की वजह से वातावरण में नमी है। इसके साथ ही मौसम सुहावना बना हुआ है। औसत 50.4 से 64 मिली मीटर ज्यादा बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में हुई है। गुरुवार सुबह की बात करें तो उत्तर प्रदेश में अब तक 3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

मौसम प्रणाली

  • मौसम प्रणाली की बात करें तो उत्तर पूरी बिहार के ऊपर चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है।
  • इसके साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है।
  • इसके साथ ही मानसून रेखा अभी अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, गोरखपुर, सुपौल, बालूरघाट और पूर्व की ओर मणिपुर से गुजर रही है। जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News