UP Weather : कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, चिलचिलाती धूप से परेशान लोग, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का पूर्वानुमान

UP Weather Update Today : उत्तर प्रदेश का मौसम लोगों को परेशान कर रहा है, तेज धूप के कारण विभिन्न शहरों में चिलचिलाती गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। यूपी के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय के लिए घरों से निकल रहे लोगों और मजदूरों को हो रही है उन्हें प्रचंड धूप का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं प्रदेश के प्रमुख शहरों में मौसम का हाल…

ऐसा ही राजधानी लखनऊ का हाल 

राजधानी लखनऊ में आज सोमवार को सुबह तेज धूप के साथ हुई , 11 बजे तक चिलचिलाती गर्मी का अहसास होने लगाहै। रविवार को भी गर्मी के थपेड़े महसूस किये गएहै। लोग दिनभर परेशान होते रहे है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसके आज सोमवार को 1 से 2 डिग्री और बढ़ने के आसार हैं, हालाँकि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 18 , 19 अप्रैल को लखनऊ और उसके पासपास के जिलों में बारिश की सम्भावना है। जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....