UP Weather : बदला मौसम, अगले 72 घंटे तक 3 संभागों और 27 जिलों में भारी बारिश-आंधी, मानसून-निम्न दबाव सक्रिय, जानें IMD पूर्वानुमान

Kashish Trivedi
Published on -

UP Weather, IMD UP Weather : उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का सिलसिला शुरू हो गया है। मानसून की सक्रियता के साथ ही एक बार फिर से बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के करीब के जिलों में चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

आज भारी बारिश की चेतावनी 

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आज 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। जिसमें चित्रकूट के अलावा बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन सहित मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

लखनऊ में गुरुवार को मेघ गर्जन के साथ ही गरज चमक की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के एक दो स्थानों में आकाशीय बिजली गिर सकती है। 10 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो स्थान सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चमक के साथ इन क्षेत्रों में बारिश पड़ सकती है।

  • मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ऑफ गंगानगर, हिसार, मेरठ, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर से होकर दक्षिण पूर्व में कम दबाव वाले क्षेत्र से केंद्र की तरफ पहुंच रहा है।
  • इसके साथ ही एक रेखा पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़ रही है
  • इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक फैली है। जिसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर देखने को मिलेगा।

वाराणसी में सबसे अधिक बारिश

वही उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बारिश वाराणसी, बहराइच, फुरसतगंज, झांसी, उरई और हमीरपुर में देखने को मिली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। झांसी को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला घोषित किया गया है। वही उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान में गिरावट रिकॉर्ड 

तापमान की बात करें तो लखनऊ में 11:00 बजे से मौसम बिगड़ने के बाद तापमान में 3% की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। वहीं गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। बाकी कानपुर, इटावा, लखीमपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हालांकि अगले 7 दिनों तक छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News