लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मौसम में बुधवार से एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।14 सितंबर से एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है। आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। 14 सितंबर से 18 सितंबर तक कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाएं रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। कहीं कही तेज बारिश भी हो सकती है। मानसून शुरू होने से अब तक 349.8 में 7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 12 जिलों में मामूली बरसात का अलर्ट जारी किया है। रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, संत कबीर नगर, लखनऊ, फुरसतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, झांसी, कानपुर, औरैया, मैनपुरी, बलिया, वाराणसी, मऊ, गोरखपुर, आगरा बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।वही मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों में 14 सितंबर से बारिश की सम्भावना है। रविवार को हवा की स्पीड 9 से 10 किमी प्रति घंटा की रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ लाइन लखनऊ के पास से गुजर रही है। पानी से भरे बादलों के गुजरने के कारण कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होगी। चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, बांदा, मीरजापुर समेत हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, मऊ और आज़मगढ़ में मानसून फिर दस्तक देगा। जोरदार बारिश की संभावना है। इसके अलावा वाराणसी, मीरजापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही में गरज चमक और आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मेरठ और एनसीआर में मौसम में बदलाव रहेगा। तापमान में गिरावट हाेने के साथ आसमान में बादल रहेंगे।मेरठ और आसपास के जिलों में अगले 72 घंटे में बूंदाबांदी की संभावना है। वाराणसी में बादल छाने के साथ 16 सितंबर तक हल्की बरसात हो सकती है।आगरा में 13 सितम्बर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 14 सितम्बर से बारिश हो सकती है।लखनऊ और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। अगले पांच दिनों तक यूपी में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।