PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों लाभार्थी किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपने अबतक eKYC ,बैंक खाता आधार से लिंक और भूमि सत्यापन नहीं करवाया है तो फटाफट करवा लें, अन्यथा अगली किस्त की राशि अटक सकती है।कोई दिक्कत है तो किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in, हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर 4 महीने में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 करके सालाना 6000 रुपये दिए जाते है। यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है।अबतक 17 किस्तें जारी हो चुकी है और अब 18वीं किस्त का इंतजार है।
अक्टूबर में आएगी पीएम किसान की अगली किस्त?
पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। अब अगली किस्त अक्टूबर में जारी होने की संभावना है।हालांकि फाइनल तारीख को लेकर अबतक कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है। बता दे कि 18 जून को पीएम मोदी ने 17वीं किस्त के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9.3 करोड़ किसानों के खाते में जारी की थी।
कैसे करें eKYC :
- सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान योजना वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- किसान कॉर्नर” अनुभाग पर जाएं और “ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें।अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- सत्यापन के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- eKYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए OTP दर्ज करें और ईकेवायसी हो जाएगा।
मोबाईल आधार से लिंक:
यदि उनके मोबाइल नंबर से आधार नंबर नहीं लिंक है और फिंगर नहीं लग रहा है, तो वह प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान सामान निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से ई केवाईसी कर सकते हैं।
भूमि सत्यापन:
- निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय में जाएं और आवश्यक आवेदन फॉर्म प्राप्त कर निर्देशानुसार आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें।
- इसमें आपकी पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर, खेत के संबंधित दस्तावेज़ (खसरा / खतौनी) आदि शामिल हो सकते हैं।
- आवेदन और दस्तावेज़ों की समीक्षा के बाद आपका चयन किया जाएगा।
- अगर आपका आवेदन स्वीकृत होता है, तो आपको लैंड सीडिंग कर दिया जाएगा।
बैंक सीडिंग:
किसान को अपने खाते पर एनपीसीआई करवाना होगा।एनपीसीआई लिंक करने के लिए बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी बैंक शाखा पर संपर्क कर सकते हैं।
लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम
- आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
- अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।
eKYC is a mandatory step to avail the benefits of PM Kisan Samman Nidhi Yojana. Visit the official website https://t.co/vEPxtzRca7 or download the #PMKisanMobileApp and get your eKYC done with multiple hassle free modes provided.#PMKisan #PMKisanSammanNidhi #eKYC pic.twitter.com/U0n3wJRm6l
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) September 5, 2024