क्या लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा 18 महीने का बकाया डीए एरियर?

अगर लोकसभा चुनाव से पहले डीए एरियर पर फैसला होता है तो लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए और लेवल-13 को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) और लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक का लाभ मिलेगा।

Pooja Khodani
Published on -

7th Pay Commission 18 Month DA Arrears : एक तरफ होली से पहले 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों पेंशनरों का एक बार फिर 4% डीए/डीआर बढ़ने की अटकले तेज है, वही दूसरी तरफ कर्मचारियों को 18 महीने के बकाया डीए एरियर का इंतजार है। इसके लिए बीते दिनों भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव एवं स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र भी लिखा है और उम्मीद जताई थी कि इसको लेकर बजट में कोई ऐलान हो सकता है,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को एरियर मिलने की आस जगी हुई है।

2020 से 2021 तक का बकाया है एरियर

दरअसल, केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों का जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक का डीए का एरियर बकाया है, चुंकी 4 साल पहले कोरोना काल में केन्द्र सरकार ने 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों व 64 लाख पेंशनभोगियों के DA/DR पर रोक लगा दी गई थी, जिसकी वे लंबे समय से मांग कर रहे है। इसको लेकर कर्मचारी संघ कई बार केन्द्र को पत्र लिख चुके है। बीते दिनों खबर आई थी कि 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाले बजट सत्र 2023 में इस पर फैसला हो सकता है या फिर इसकी राशि के आवंटन पर कोई जानकारी दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर डीए एरियर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

वित्त मंत्री को भी लिखा जा चुका है पत्र

दरअसल, हाल ही में बजट सत्र से पहले जनवरी अंत में भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के महासचिव मुकेश सिंह ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा था और मांग की थी कि कोरोना काल के समय केंद्र सरकार ने आर्थिक स्थिति सही नहीं होने का हवाला दिया था, लेकिन अब देश की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है, ऐसे में सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मियों का रोका गया भत्ता अब वापस करना चाहिए। सरकार को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कोरोनाकाल के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान सभी सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपना योगदान दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों पेंशनरों का लंबित डीए एरियर का भुगतान अविलंब जारी किया जाए।

बीते साल संसद में केन्द्रीय मंत्री ने कहा था-फिलहाल कोई विचार नहीं 

बीते साल केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने डीए एरियर के सवाल पर लिखित में जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए/डीआर की 3 किस्तों का एरियर दिए जाने की कोई योजना नहीं है। 1 जनवरी 2020 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को जारी किए जाने DA को फ्रीज करने का फैसला कोरोना महामारी से पैदा हुए आर्थिक व्यवधान के चलते लिया गया था, जिससे सरकार पर वित्तीय बोझ को कम किया जा सके, जिसका असर 2020-21 और उसके बाद भी देखा गया है।बकाये डीए का एरियर 2020-21 के लिए है जिसे देना उचित नहीं समझा गया है, अभी भी सरकार का वित्तीय घाटा एफआरबीएम एक्ट (FRBM Act) के तहत तय किए गए लेवल से दोगुना है।

अगर DA Arrears मिला तो खाते में आएंगे 2.20 लाख तक रु.

  1. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।
  2. लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाना है।
  3. अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।
  4. अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर भुगतान किया जाना है।
  5. लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये भुगतान किया जाना है।

(यह आंकड़े एक उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है।)


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News