बदायूं, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया (Social Media) पर थानाध्यक्ष (SO) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि रिश्वत देकर किसी बेगुनाह को फंसाया जा सकता है तो किसी की गर्दन कटवाकर दूसरी लगाई भी जा सकती है।वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा (SSP Sankalp Sharma ) ने तुरंत ही जांच कराकर उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो यूपी के बदायूं जिले का है। वीडियो में उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान (Police Station Rakesh Chauhan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे वह कहते नजर आ रहे हैं, “बस हां कर दो हम तो उसकी गर्दन काटकर दूसरी गर्दन भी लगा देंगे। हमारे पास सब इलाज है। अवैध तमंचा, अवैध शराब, अफीम… जैसा कहोगे वैसा कर देंगे।वायरल वीडियो में जिस तरह से उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान एक फरियादी से कह रहे हैं कि मेरे पास हर मर्ज की दवा है, जैसे किसी की सीटी स्कैन या एमआरआई होती है, वैसे ही पुलिस की सेवा करो तो वो सब इलाज कर देगी। जैसा इलाज चाहो वैसा ही हो जाएगा। दारोगा से बात कर लो, चाहो तो किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हैं। अवैध शराब, अफीम, तमंचे चरस सब कुछ थानाध्यक्ष के पास है।
थानाध्यक्ष के इस वायरल वीडियो ने शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संकल्प शर्मा ने तुरंत ही जांच कराकर उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।लेकिन इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये वीडियो एक बार फिर यूपी पुलिस (UP Police) पर कलंक लगाने के लिए काफी है।
बदायूँ जिला के उघैती थाने के एसओ का वीडियो वायरल,रिश्वत मांगने का वीडियो हुआ वायरल,रिश्वत मांगने पर SSP ने किया निलंबित। थानाध्यक्ष राकेश चौहान को किया निलंबित pic.twitter.com/lS2x4FbdaM
— kamlesh journalist (@kamleshyadavlko) August 30, 2020