‘विन्ध्य मेकल साहित्य उत्सव’ 2 अक्टूबर से, कविता कला अंतर्संवाद को समर्पित आयोजन में सम्मिलित होंगे देशभर के प्रतिष्ठित रचनाकार

विन्ध्य मेकल साहित्य उत्सव के दौरान दिए जाने वाले प्रतिष्ठित "रमाविलास साहित्य सम्मान" से वरिष्ठ नवगीतकार रामनिहोर तिवारी को सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ तीन दिन, तीन जिले और तीन प्रतिष्ठा आयोजन सम्मिलित हैं। उत्सव का शुभारंभ विश्व अहिंसा दिवस को पर प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र बहादुर सिंह के बघेली लोकगायन से होगा। 

Vindhya Mekal Literary Festival : ‘विन्ध्य मेकल साहित्य उत्सव’ 2 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर सुप्रसिद्ध साहित्यकार शामिल होंगे। कविता कला अंतर्संवाद यात्रा को समर्पित को समर्पित इस तीन दिनी आयोजन के अंतर्गत तीन जिलों में साहित्य और कला पर केंद्रित तीन प्रतिष्ठा आयोजन किए जाएंगे। ये आयोजन दो अक्टूबर से चार अक्टूबर तक चलेगा।

रमाविलास सेवा संस्थान और मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की प्रदेश, ब्यौहारी, शहडोल और उमरिया इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से “विन्ध्य-मेकल साहित्य उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रमाविलास सेवा संस्थान के अध्यक्ष रवि मिश्रा, सम्मेलन की ब्यौहारी इकाई के अध्यक्ष शिवपाल तिवारी और आयोजन का संपूर्ण समन्वयन कर रहे वरिष्ठ कवि एवं संस्कृतिकर्मी संतोष कुमार द्विवेदी ने दी।

तीन दिन, तीन जिले, तीन बड़े प्रतिष्ठा आयोजन

आयोजन समिति की ओर से हिन्दी साहित्य सम्मेलन की ब्यौहारी इकाई के सचिव रवि मिश्रा और वरिष्ठ कवि एवं संस्कृतिकर्मी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि कविता कला अंतर्संवाद यात्रा को समर्पित “विन्ध्य – मेकल साहित्य उत्सव” के अंतर्गत तीन दिन, तीन जिले और तीन प्रतिष्ठा आयोजन सम्मिलित हैं। पहला आयोजन विश्व अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को होगा। उत्सव का शुभारंभ विश्व अहिंसा दिवस को सेंट्रल एकेडमी इंटर नेशनल स्कूल में प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र बहादुर सिंह के बघेली लोकगायन से होगा। आयोजन के पहले दिन हिन्दी-बघेली कवि सम्मेलन और रमाविलास साहित्य सम्मान समारोह रखा जाएगा, जिसकी अध्यक्षता लब्धप्रतिष्ठित वरिष्ठ कवि अष्टभुजा शुक्ल करेंगे। पद्मश्री बाबूलाल दाहिया मुख्य अतिथि, अवधेश प्रताप सिंह विश्व विद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुशवाह सारस्वत अतिथि और विदुषी डॉ. नीलमणि दुबे स्वागताध्यक्ष होंगी। 

दूसरा आयोजन उमरिया जिले के चंदिया में “मिट्टी महोत्सव” के रूप में आयोजित होगा, जिसमें कुम्हार कला से परिचय, संवाद और सेलिब्रेशन शामिल है । इस मौके पर कोहरौंही लोकगीत और कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा । तीसरा आयोजन गोंड पेंटिंग के जनक जनगण सिंह श्याम के जन्मस्थान पाटनगढ़, जिला डिंडोरी में जनगण सिंह श्याम स्मृति समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में जनगण सिंह श्याम के कला व्यक्तित्व और गोंड पेंटिंग पर ख्यात चित्रकार अवधेश बाजपेयी मुख्य वक्तव्य देंगे और आमंत्रित कवियों का रचनापाठ का रखा जाएगा ।

देशभर से शामिल होंगे ख्यातिलब्ध कवि और लेखक

विन्ध्य-मेकल साहित्य उत्सव में देश भर से लगभग 25 ख्यातिलब्ध कवि और लेखक शामिल होंगे । जिसमें प्रमुख हैं डॉ. चंचला पाठक – बीकानेर, डॉ. रेखा कस्तवार – भोपाल, जोशना बैनर्जी – आगरा, डॉ. निधि अग्रवाल – झांसी, इरा टाक – जयपुर, श्रुति कुशवाहा – भोपाल, पल्लवी त्रिवेदी – भोपाल, अष्टभुजा शुक्लजी बस्ती (यूपी), नरेंद्र पुंडरीक – बांदा (यू.पी.), यतीश कुमार – कोलकाता, शशांक गर्ग – भोपाल, विवेक चतुर्वेदी – जबलपुर, डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय – चंडीगढ़, केतन यादव – इलाहाबाद, पद्मश्री बाबूलाल दाहिया- सतना, डॉ अमोल ‘बटरोही’-रीवा, प्रो. दिनेश कुशवाह -रीवा, प्रो. अनिल सिंह – सीधी, रामनरेश तिवारी ‘ निष्ठुर- रीवा, सुरेश सिंह – रीवा, श्री शिवशंकर मिश्र ‘सरस’ – सीधी, डॉ. संतोष तिवारी- मझौली, रावेंद्र शुक्ल – मझौली, शम्भू सोनी ‘पागल’ – उमरिया, अनिल कुमार मिश्रा – कटनी, विभूति तिवारी – सीधी, अरुण पयासी – राजनगर आदि शामिल होंगे। विन्ध्य-मेकल साहित्य उत्सव के दौरान दिए जाने वाले प्रतिष्ठित “रमाविलास साहित्य सम्मान” से वरिष्ठ नवगीतकार रामनिहोर तिवारी को सम्मानित किया जाएगा।

'विन्ध्य मेकल साहित्य उत्सव' 2 अक्टूबर से, कविता कला अंतर्संवाद को समर्पित आयोजन में सम्मिलित होंगे देशभर के प्रतिष्ठित रचनाकार


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News