नई दिल्ली| देश की राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और वकील के बीच झड़प के दौरान फायरिंग हुई है। फायरिंग के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया और कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी गई है। बताया जा रहा यह विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था। पुलिस और वकीलों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात यहां तक पहुंच गई। वहीं खबर है कि फायरिंग में एक वकील को गोली लगी है, जिसे तत्काल नजदीक के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीस हजारी कोर्ट में शनिवार दोपहर में वकीलों और पुलिस के बीच मामूली विवाद के दौरान जबरदस्त झड़प हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर पुलिस ने फायरिंग की है, जिसके बाद स्तिथि बिगड़ गई और वकीलों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ करदी| वहीं कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों को जला दी गई है. इस हिंसक झड़प में एक वकील भी घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है| इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है|
Delhi: A scuffle has broken out between Delhi Police and lawyers at Tis Hazari court. One lawyer injured and admitted to hospital. A vehicle has been set ablaze at the premises. More details awaited. pic.twitter.com/8wrvNXuLLT
— ANI (@ANI) November 2, 2019