Tantrik killed the girl : प्यार, तंत्र मंत्र और मर्डर। ये घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। दो लड़कियां हैं जो एक दूसरे से प्यार करती हैं और आपस में शादी करना चाहती है। लेकिन ये इतना आसान नहीं..इसलिए उनमें से एक सोचती है कि सेक्स चेंज कर लड़का बन जाएगी और फिर दोनों की शादी आसानी से हो जाएगी। लेकिन उसे पता नहीं था कि ये रास्ता उसकी मौत तक जाता है।
मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। आरसी मिशन इलाके में रहने वाली पूनम 18 अप्रैल से अपने घर से लापता थी। 26 अप्रैल को उसके भाई ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। दो महीने से जांच में जुटी पुलिस को एक नरकंकाल मिला और जांच में पता चला कि वो कंकाल पूनम का है। इसके बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए।
पूनम अपनी सहेली प्रीति से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। इसी कारण प्रीति भी अपने लिए आ रहे शादी के रिश्तों को नकार रही थी और उसके घरवाले इस बात से परेशान थे। एक दिन प्रीति की मां उर्मिला को इसका कारण पता चल गया। उसने पूनम को रास्ते से हटाने का सोचा और लखीमपुरी में रहने वाले रामनिवास से संपर्क किया। रामनिवास यूं तो एक राजमिस्त्री था लेकिन इलाके में झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र के लिए जाना जाता था। प्रीति के घरवाले पहले भी उससे कुछ झाड़ फूंक करा चुके थे। अब उर्मिला ने रामनिवास से डेढ़ लाख में सौदा किया और कहा कि वो पूनम को रास्ते से हटा दे। इसके लिए पांच हजार रुपये एडवांस भी दिए।
इसके बाद रामनिवास ने पूनम और प्रीति से संपर्क किया और दोनों को जंगल में बुलाया। उसने पूनम से कहा कि अपनी तंत्र मंत्र की शक्ति से वो उसे लड़का बना देगा और फिर दोनों शादी कर सकते हैं। इस तरह उसने दोनों को अपने झांसे में ले लिया। इसके बाद उसने पूनम को अकेले मिलने के लिए बुलाया और उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रीति और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रीति की मां उर्मिला अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।