नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। IRCTC इस बार सौराष्ट्र के टूर पर ले जाने वाला है। इस टूर में ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के साथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने का भी मौका मिलेगा। IRCTC ने इस स्पेशल पूरा टूर (IRCTC Special Tour Package) प्रोग्राम आउंस कर दिया है , बुकिंग भी शुरू है।
सोमनाथ, द्वारिका के साथ बहुत कुछ घूमिये
IRCTC एक नया एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Packages) अनाउंस किया है। पैकेज का नाम है सौराष्ट्र विथ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी। इस टूर में IRCTC अहमदाबाद, द्वारिका, राजकोट, सोमनाथ और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का टूर कराएगा।
इस दिन जाएगी फ्लाइट , इतना लगेगा किराया
IRCTC (IRCTC News) के इस टूर का किराया 28,500/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है , किराये के और भी ऑप्शन हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं। ये टूर 29 अक्टूबर को हैदराबाद एयरपोर्ट से शुरू होगा।
ऐसे रिजर्व होगी सीट
यदि आप भी सौराष्ट्र का टूर करना चाहते हैं तो केवल आपको इतना करना है कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा IRCTC के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर विजिट कर डिटेल समझकर अपनी सीट रिजर्व करानी है और इस विशेष टूर का आनंद लेना है।
Book the trip that'll take you to Somnath, Dwarka, Rajkot & more with IRCTC's Saurashtra with Statue of Unity tour package. For booking & details, visit https://t.co/YkSRTYgjPz @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 1, 2022