Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन होने से 43 लोगों की हुई मौत, सेना को किया गया तैनात, 400 से अधिक लोग अभी भी फंसे

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया की नजर अपनी और खींची है। दरअसल वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भारी बारिश के बाद भीषण भूस्खलन हुआ जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई है।

Rishabh Namdev
Published on -

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब भारी बारिश के बाद भीषण भूस्खलन हुआ। इस दुर्घटना में 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं इसके अलावा, दर्जनों लोग लापता हैं और 400 से अधिक लोग मलबे के नीचे अभी भी फंसे हुए हैं। दरअसल इस भयानक हादसे ने चार गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां सब बह गए हैं।

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन होने से 43 लोगों की हुई मौत, सेना को किया गया तैनात, 400 से अधिक लोग अभी भी फंसे
वायनाड में लेंडसलाइड

दरअसल घटना मंगलवार सुबह हुई जब अचानक तीन बार भूस्खलन हुआ। इस हादसे में कई लोग मलबे के नीचे दब गए। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने लैंडस्लाइड की पुष्टि की है और बताया है कि अब तक 50 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन होने से 43 लोगों की हुई मौत, सेना को किया गया तैनात, 400 से अधिक लोग अभी भी फंसे
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीमें

वहीं नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीमें और भारतीय सेना इस भयानक हादसे के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं। भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। केरल सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की तैनाती की है। सेना के जवान और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF की टीमें और स्थानीय प्रशासन मिलकर इस बचाव कार्य में लगे हुए हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से मलबे के नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है।

दरअसल केरल सरकार ने इस हादसे के पीड़ितों के लिए राहत और पुनर्वास के कार्य भी शुरू कर दिए हैं। प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

अधिकारियों की प्रतिक्रिया

वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ हैं और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।”

प्रधानमंत्री का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा कि वह घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं।”


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News