Weather News : तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कई जगह उखड़े पेड़

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटा बारिश (rain) हुई। यहाँ लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं जगह-जगह पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर जाने से ट्रैफिक भी बाधित हुआ। उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में ओले भी गिरे। तेज हवाओं के चलते कई फ्लाइट्स की टाइमिंग पर असर पड़ा है। हवा के झोंके इतने तेज थे कि सड़कों पर खड़ी कारें हिलतीं नजर आईं।

Weather News : तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कई जगह उखड़े पेड़

यह भी पढ़े…Gwalior : तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 4 लाख 20 हजार की स्मैक

Weather News : तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कई जगह उखड़े पेड़

आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा ने कई इलाकों में भारी नुकसान किया है। पेड़ गिरने से भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह की कार क्षतिग्रस्त हो गई। खराब मौसम के कारण दिल्ली में आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद और देहरादून के लिए डायवर्ट किया गया है।

Weather News : तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कई जगह उखड़े पेड़

यह भी पढ़े…इंग्लैंड की मशहूर महिला क्रिकेटर्स कैथरीन ब्रन्ट और नट साइवर ने रचाई एक-दूसरे से शादी

गौरतलब है कि राजधानी के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। यहां करीब 4 बजे के बाद से तेज बारिश और आंधी के हालात बने। मौसम विभाग ने पहले से ही हल्की बारिश होने और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया था। मगर तूफान की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक दर्ज की गई।

Weather News : तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, कई जगह उखड़े पेड़


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News