व्हाट्सएप ने किया अपने नए फीचर का ऐलान, अब एक साथ जुड़ सकेंगे कई सारे ग्रुप

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कल ही एनपीआई ने व्हाट्सएप को यूपीआई से जोड़ने के लिए मंजूरी दी है। अब यूजर्स भी व्हाट्सएप के माध्यम से लेनदेन कर सकेंगे यूपीआई के थ्रू, और बार-बार नंबर सेव करने की झंझट से भी छुटकारा पा सकेंगे। इसी क्रम में बढ़ते हुए व्हाट्सएप ने गुरुवार 14 अप्रैल को एक और अनाउंसमेंट की है जिसमें वह कुछ एक्स्ट्रा फीचर ऐड करेगा।

यह भी पढ़ें – क्या आपकी भी है ज्यादा नमक खाने की आदत, तो अभी संभल जाए वरना बुरे पछताओगे

इस फीचर में सबसे पहला 2GB तक फाइल शेयरिंग करने का ऑप्शन भी शामिल होगा। अभी तक केवल कुछ एमबी में ही व्हाट्सएप पर फाइल शेयर हो रही थी। इसके अलावा व्हाट्सएप ऐप में 32 लोगों के साथ ग्रुप कॉल, रिएक्शन व अन्य फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। वही व्हाट्सएप ग्रुप एडमिंस की भी ताकत बढ़ाने वाला है। दरअसल व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को ग्रुप चैट से अनवांटेड मैसेज हटाने का अधिकार दे रहा है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya