नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान के बांसवाड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने पार्टनर से विवाद हो गया और इसके चलते महिला ने अपना जान दे दी। महिला के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
लिव-इन पार्टनर हुआ फरार
महिला का पार्टनर मनोज कुमार रेवेन्यू ऑफिसर है। बासंवाड़ा के आनंदपुरी थाने के एसएचओ दिलीप सिंह ने बताया कि घटना कटारो का तालाब गांव की है। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाली महिला का लिव-इन पार्टनर राजस्व अधिकारी मनोज कुमार घटना के बाद से फरार है। ये दोनों करीब तीन साल से एक साथ रह रहे थे।
ये भी पढ़े … ‘Hermit’ एक spyware!, गूगल ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी
अपनी बेटी द्वारा इस तरह का कदम उठाने के बाद, परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर लिव-इन पार्टनर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।