Ganga Vilas Cruise Launch: 13 जनवरी 2023 को भारत दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रूज को वाराणसी से रवाना करने वाले हैं। नदी में चलने वाला यह क्रूज एमवी गंगा विलास अपने पहले सफर पर निकलने के लिए बिल्कुल तैयार है। उत्तर प्रदेश से निकलकर ये बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाने वाला है। अपने पहले सफर में ही यह क्रूज़ 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 50 दिन के सफर में 27 नदी प्रणालियों को पार करता हुआ अपनी मंजिल पर पहुंचेगा।
गंगा विलास क्रूज को पूरी तरीके से भारत में निर्मित किया गया है और यह ऐसा पहला क्रूज है जिसे भारत में बनाया गया है। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे रवाना करने वाले हैं। जिसको देखते हुए वाराणसी में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। दुनिया के सबसे लंबे इस रिवर क्रूज को रविदास घाट के सामने बने जेटी बोर्डिंग प्वाइंट से रवाना किया जाएगा।
The launch of world’s longest river cruise with MV Ganga Vilas by Prime Minister Narendra Modi on 13 January, 2023 in Varanasi will herald a new age of river cruise tourism for India, said Union minister Sarbananda Sonowal: Ministry of Ports, Shipping and Waterways pic.twitter.com/Hma1nF0rUt
— ANI (@ANI) January 8, 2023
Ganga Vilas की खासियत
पहले सफर में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला गंगा विलास क्रूज पहला रिवर क्रूज होगा जो दुनिया की सबसे लंबी यात्रा करने वाला है। 50 दिन के सफर में यह रिवर क्रूज भारत और बांग्लादेश से बहने वाली 27 नदियों को पार करेगा। इसे सफर के दौरान सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा नेशनल पार्क से गुजरना होगा और यह कुछ विश्व विरासत स्थल पर रुकने वाला भी है। फाइव स्टार होटल की तरह तैयार किए गए इस क्रूज में यात्रियों के लिए सारी लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध है। जिसमें रेस्टोरेंट, जिम, स्पा, ऑब्जर्वेशन, डेक, पर्सनल बटलर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत शामिल है।
बुक हुए टिकट
80 यात्रियों की क्षमता वाला यह रिवर क्रूज 18 सुइट और शानदार सुविधाओं से तैयार किया गया है। 2018 से इस पर काम शुरू किया गया था और 2020 तक इसे लॉन्च किया जाने वाला था लेकिन महामारी के चलते इसमें देरी हो गई है और यह अब लॉन्च किया जा रहा है। इस शानदार क्रूज में सफर करने के लिए सारे टिकट खरीदे जा चुके हैं जिन्हें स्विस पर्यटक को ने लिया है। फिलहाल इसकी टिकटों की कीमत सामने नहीं आई है।