एड्रेस की जगह लिख दिया ‘मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना’, फोटो वायरल

वायरल : आज के दौर में लोग घर बैठे जो चाहे बुलालें, होम डिलीवरी (Home Delivery) के चलन का दायरा अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। लेकिन डिलीवरी बॉय का दर्ज कराये गए पते पर पहुंचना कई बार मुश्किल हो जाता है| ऐसा इसलिए क्यूंकि कई बार दिए गए पते में गड़बड़ हो जाती है, तो कई बार लोग गलत एड्रेस (Address) लिख देते हैं| जिससे समय पर सामान पहुँचने में मुश्किल होती है| लेकिन एक शख्स ने डिलीवरी बॉय को पता ढूंढ़ने में परेशान न होना पड़े इसके लिए ऐसा एड्रेस दिया, जो अब सुर्ख़ियों में है|

दरअसल, एक डिलीवरी पैकेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस शख्स ने डिलिवरी अड्रेस पर लिख दिया कि ‘चौथ माता मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना’| राजस्थान के कोटा शहर में डिलीवर किए जाने वाले इस पैकेट पर पते की जगह लिखा था, ‘448 चौथ माता मंदिर, मंदिर के सामने आते ही फोन लगा लेना मैं आ जाऊंगा। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है|

ये तस्वीर ट्विटर यूजर मंगेश पंडितराव ने साझा की है| उन्होंने लिखा है कि ‘भारतीय ईकामर्स अलग है’| तब से यह ट्वीट लगातार वायरल हो रहा है और लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं| हालाँकि कुछ लोग इस फोटो को फोटोशॉप्ड इमेज भी बता रहे हैं| Flipkart ने भी इस फोटो पर शानदार तरीके से जवाब दिया। Flipkart ने लिखा, ‘घर एक मंदिर है’ इस बात को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News