नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज के जमाने में gmail का इस्तेमाल बड़ी संख्या में होता है। आपका gmail अकाउंट बनाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि मोबाइल या लैपटॉप में कई एप के इस्तेमाल के लिए gmail अकाउंट मांगा जाता है। लेकिन gmail पर ईमेल का आदान प्रदान करने के लिए डाटा का यूज करना पड़ता है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि gmail का इस्तेमाल ऑफलाइन रहकर भी, यानी बिना इंटरनेट के भी किया जा सकता है। इसके लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं –
- यह भी पढ़ें – ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा फायदा, जमा किए गए रुपए पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
- ऑफलाइन मोड में जीमेल (gmail) का यूज करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल क्रोम(google chrome) को ओपन करें। ध्यान रखने वाली बात यह है कि ऑफलाइन मोड में ईमेल को आप केवल क्रोम ब्राउजर विंडो में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकॉग्निटो मोड में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
- गूगल क्रोम ओपन करने के बाद आप जीमेल (gmail) की ऑफलाइन सेटिंग में जाएं। आप चाहें तो इस नीचे दिए हुए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं – ‘https://mail।google।com/mail/u/0/#settings/offline‘
यह भी पढ़ें – MP: आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जुलाई से हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट, कई ट्रेनें रद्द, स्वदेश दर्शन पर अपडेट
- जैसे ही आप इस लिंक पर जाएंगे तो एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें इनेबल ऑफलाइन मेल का ऑप्शन आएगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इनेबल ऑफलाइन मेल पर क्लिक करने के बाद आप अपने अनुसार सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं। आप यहां जितने दिनों के मेल्स को सिंक करना चाहते हैं वह कर सकते हैं। सिंक करने के बाद आपको ऑफलाइन मोड में भी सेट किये हुए दिनों के मेल्स मिल जाएंगे।
- सारे चेंज करने के बाद आपको सेव चेंज के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इन सब स्टेप्स के बाद अब आप जीमेल (gmail) का इस्तेमाल ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं।