UPSC: पिता का सपना पूरा करने छोड़ी इंजीनियर की नौकरी, अब बना आईएएस

youth-varnit-left-out-of-14-lakh-jobs-and-get-14th-rank-in-upsc-in-cg

भोपाल।

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज के अंतिम नतीजे शुक्रवार काे घाेषित कर दिए गए। इसमें आईआईटी मुंबई से बीटेक कनिष्क कटारिया ने टाॅप किया है।वही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से वर्णित नेगी ने 13वीं रैंक प्राप्त की है।खास बात ये है कि नेगी पेशे से इंजीनियर है और उन्होंने पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में 14 लाख की नौकरी छोड़ने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी की और परीक्षा देकर 13  वां स्थान प्राप्त किया। अब नेगी आईएएस बनेंगें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News